Home 5जी 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo Reno 4 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च

65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo Reno 4 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च

by Upasana Verma
Oppo Reno 4 5G SmartPhone Series

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने नई 5G SmartPhone Series Oppo Reno 4 घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दी है, जिसके तहत Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone लॉन्च किये गये है। यह 5G SmartPhone सीरीज तीन रियर कैमरा सेटअप और स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा। Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone  ई-शॉप ओप्पो चाइना साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है तथा Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone की सेल 12 जून से शुरू होगी। Oppo Reno 4 5G SmartPhone Series जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगी परंतु लॉन्च तारीख की कोई जानकारी नहीं दी गयी है। Oppo Reno 4 5GSmartPhone Series भारत में अलग तरह के फीचर्स या लोकलाइज्ड फीचर्स के साथ लांच होगा जो की चीन में लॉन्च हुई सीरीज से भिन्न हो सकता है। ये लोकलाइज्ड फीचर्स भारतीय उपभोगताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे।

Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

Oppo Reno 4 5G SmartPhone के फीचर्स –

  • Oppo Reno 4 5G SmartPhone 6.4 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जो की फुल एचडी प्लस रेसोल्यूशन, 2400 ×1080 पीक्सेल्स को सपोर्ट करेगा। इस रेसोल्यूशन में अधिक पीक्सेल्स होने के कारण  किसी भी फोटो या विडियो की बेहतर और हर एक बारीकी के साथ देखा जा सकता है ।
  • Oppo Reno 4 5G SmartPhone डिस्प्ले एचडीआर 10 टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा जिसके तहत फोटो और विडियो वास्तविक डिटेल्स, कलर और ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध होगी। इस डिस्प्ले का स्क्रीन रैशियो 90.7% है इस रैशियो के साथ फुल स्क्रीन का आनद लिया जा सकता है। Oppo Reno 4 SmartPhone के गिरने या स्क्रेच जैसी समस्या से सुरक्षा के लिए डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है जो की काफी मजबूत होता है।
  • Oppo Reno 4 5G SmartPhone में तीन रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। पहला रियर कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए सोनी के IMX 586 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस पहले और मेन कैमरा में ऑटो फोकस और फोर-इन – वन पिक्सेल एग्रीगेसन टेक्नोलोजी फीचर भी दिया गया है। ऑटोफोकस फीचर के तहत कैमरा फोटो खीचे जाने वाली वस्तु को पहचान कर कैमरे के फोकस को उसी वस्तु पर केन्द्रित करता है जो की बेहतर फोटो उपलब्ध कराता है। फोर-इन वन पिक्सेल एग्रीगेसन टेक्नोलोजी के द्वारा कम रोशनी में बेहतर फोटो खींची जा सकती है और धुंधली फोटो जैसी समस्याओं को कम किया जा सकता है।  
Oppo Reno 4

48 मेगापिक्सेल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi 10X Series हुई लॉन्च

  • Oppo Reno 4 5G SmartPhone Series का दूसरा वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है। इस कैमरे द्वारा बड़े से बड़े फ्रेम की फोटो खीची जा सकती है । इस स्मार्टफोन का तीसरा रियर कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। यह रियर कैमरा सेटअप सुपर नाइट सीन विडियो को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा अंधेरे में बेहतर क्वालिटी की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह सेटअप एंटीशेक 3.0 सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा चलते- चलते या दौड़ते हुए भी बेहतर और सभी बारीकियों के साथ विडियो रिकॉर्डिंग या फोटो क्लिक की जा सकती है। इस स्मार्टफोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है। इसका दूसरा फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसके बैकग्राउण्ड को धुंधला (पोट्रेट फोटो) करके किसी वस्तु की बेहतर फोटो खींची जा सकती है।
  • Oppo Reno 4 5G SmartPhone ओक्टाकोर प्रोसेसर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर और कलर ओएस 7.2 पर आधारित एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इसके अलावा गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में  एड्रेनो 620 जीपीयू भी दिया गया है। Oppo Reno 4 5G SmartPhone में 4020 एमएएच की बैटरी दी गयी है यह बैटरी 65 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी जिसके द्वारा करीबन आधे घंटे में पूरी बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।  
  • यह स्मार्टफोन 5जी / 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आएगा।  यह स्मार्टफोन 31,960 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ब्लू, ब्लैक और पर्पल कलर में आएगा।   
Oppo Reno 4 smartphone
  • कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में निम्न फीचर्स दिये गए हैं।
    • ब्लुटूथ 5.1 – इसका उपयोग कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनैक्ट करने के लिए किया जाता है ।
    • यूएसबी टाइप-सी – यह बैटरी की फास्ट चार्जिंग में सहायक होता है।
    • वाई-फाई – एक डिवाइस को दूसरी डिवाइस से इंटरनेट द्वारा बिना किसी वाइर के कनेक्ट करना।
    • एनएफसी – दो डिवाइस को पास में रखकर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कोई भी डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता। इसके लिए दोनों स्मार्टफोन में एनएफसी  फीचर होना चाहिए।
    • टाइप-सी औडियो जैक – बैकग्राउंड नोइस को हटकर बेहतर औडियो उपलब्ध करता है।
    • जीपीएस और ए-जीपीएस – इसका उपयोग लोकेसन या किसी स्थान को ट्रैक करने के लिए किया जाता है।  

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च

Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone के फीचर्स –

  • Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी हैं।
  • Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone में तीन रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है। पहला रियर कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए सोनी के IMX 586 सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह मेन कैमरा ऑटो फोकस और फोर-इन – वन पिक्सेल एग्रीगेसन टेक्नोलोजी के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा कैमरा के हिलने के कारण ब्लर्र फोटो जैसे समस्याओं को कम किया जा सकता है। Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone का दूसरा वाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए सोनी IMX 708 सेन्सर का उपयोग किया गया है तथा तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है। Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन के अन्य कैमरा संबन्धित फीचर्स ओप्पो रेनो 4 स्मार्टफोन के समान हैं।
oppo Reno 4 pro
  • Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone ओक्टाकोर प्रोसेसर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर और कलर ओएस 7.2 पर आधारित एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इसके अलावा गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में  एड्रेनो 620 जीपीयू भी दिया गया है।
  • Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है  जो की 65 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी
  • Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone 5जी / 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा तथा कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, ब्लुटूथ 5.1 जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
oppo reno 4 pro smartphone
  • Oppo Reno 4 Pro 5G SmartPhone दो वेरियंट 8 जीबी +128 जीबी और 12 जीबी + 256 जीबी में आएगा। यह स्मार्टफोन 40,470 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ रेड, मिरर ब्लैक, टाइटेनियम ब्लैक और ग्लिटर ग्रीन ( लिमिटेड एडिशन) में आएगा।  

Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 भारत में लॉन्च

Latest Tech News