Home 5जी डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन हुआ लांन्च

डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन हुआ लांन्च

by Upasana Verma

चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी रीयलमी ने साल की शूरुआत में अपना नया स्मार्टफोन रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन को चीन में लांन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा। इसके साथ-साथ यह स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का मास्टर एडिशन भी लांन्च किया गया है। रीयलमी X50 5जी मास्टर एडिशन की डिज़ाइन रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन से बिलकुल अलग है इसके अलावा रीयलमी X50 5जी मास्टर एडिशन और रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन के फीचर्स समान हैं। यह स्मार्टफोन रीयलमी ई-शॉप पर सेल के लिए उपलब्ध है।

i7 प्रोसेसर और 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ डेल लेटीट्यूड 9510 लैपटाप हुआ लांन्च

रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन के डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर

रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन में होलपंच के साथ 6.57 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 × 1080 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन में मेन शूटर के लिए सैमसंग के GW1 सेन्सर का उपयोग किया गया है जिसका सेन्सर साइज़ 1/1.7 इंच है। इस स्मार्टफोन का सेकण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल, टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सेल, और मैक्रो लेंस कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप सुपर नाइट सीन, पनोरमा, टाइम लेप्स फोटोग्राफी, एचडीआर, गलो मोड, एआई ब्युटि, फ़िल्टर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन में 2.4 गीगाहेर्ट्ज क्लॉक ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एड्रेनो 620 जीपीयू भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन रीयलमी यूआई ओएस बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन रीयलमी का पहला फोन है जो की रीयलमी यूआई ओएस पर कार्य करेगा।

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ कूलपैड लेगेसी 5जी स्मार्टफोन हुआ लांन्च

रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन की बैटरी, कनीक्टिविटी फीचर्स और कीमत

रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन में 4200 एमएएच की बैटरी दी गयी है । यह स्मार्टफोन 5जी डुअल मोड नेटवर्क पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.0, एनएफसी, डुअल फ्रिक्वेन्सी जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में जियोमेग्नेटिक सेन्सर, लाइट सेन्सर, ग्यरोस्कोप, प्रोक्षिमिटी सेन्सर भी दिये गए है। इस स्मार्टफोन में सुपर लिनीयर स्पीकर्स दिये गए हैं जो की डॉल्बी साउंड को सपोर्ट करेंगे। रीयलमी X50 5जी मास्टर एडिशन स्मार्टफोन12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 3099 युआन या 32000 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 25,800 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 30,900 रुपये में उपलब्ध होगा। रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन स्मार्टफोन पोलर और ग्लेशियर कलर वैरियंट में उपलब्ध होंगे तथा मास्टर एडिशन ब्लैक और गोल्ड फिनिश कलर वैरियंट में उपलब्ध होंगे।

Latest Tech News