Home इनफार्मेशन टेक Airtel और Jio Network पर Wi-Fi Calling Feature , जाने किन SmartPhones में है उपलब्ध

Airtel और Jio Network पर Wi-Fi Calling Feature , जाने किन SmartPhones में है उपलब्ध

by Nitika Semwal
vo wi-fi calling

कोरोना को रोकने के लिए सभी अपने घरो में है जिस वजह से नेटवर्क ( Network ) की भी काफी परेशानी आ रही है क्योकि एक समय पर इतने सारे ( Network ) नेटवर्क एक साथ चलना मतलब स्पीड का अपने आप कम होना वही अगर कोई  अपने परिवार से दूर है और इस समय उसको अपनों से बात करनी है पर ( Network ) नेटवर्क की परेशानी के कारण उसके हाथ निराशा ही आएगी पर अब आपको इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए Airtel और Jio Network ने Wi-Fi Calling Feature (वाई-फाई कॉलिंग फीचर )  की शुरुआत की है। Wi-Fi Calling Feature ( वाई-फाई कॉलिंग )  के जरिए कमजोर नेटवर्क ( Network ) वाली जगहों पर भी हाई-क्वालिटी पाई जा सकती है। अगर आपके पास बढ़िया स्पीड वाला वाई-फाई कनेक्शन ( Wi-Fi ) है तो Wi-Fi Calling Feature आपके बेहद काम का है।

Google Duo की मदद से एक साथ 12 लोग कर सकते है Group Call जाने कैसे

जानते है कुछ खास बातें

अगर आप Jio या Airtel यूजर हैं तो अब बिना किसी एक्स्ट्रा  चार्ज के Wi-Fi Calling Feature का लाभ उठा सकते है Wi-Fi Calling Feature के जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने SmartPhone में Wi-Fi Calling Feature को एक्टिवेट करना होगा। अपना फोन रिस्टार्ट करें और फिर Mobile Network में जाकर VolTE की जह VoWiFi को चुनना होगा। लेकिन सभी SmartPhones Wi-Fi Calling Feature के साथ नहीं आते हैं। कुछ ही SmartPhones है जिनमे Wi-Fi Calling Feature मिलता है चलिए जानते है कौन से है वो SmartPhones

wifi calling

इन SmartPhones पर कर सकते हैं Wi-Fi Calling

iPhone 11 Pro, the iPhone 11, iPhone XR, iPhone XS and iPhone XS Max, iPhone X, iPhone 8 and iPhone 8 Plus, iPhone 7 and iPhone 7 Plus, iPhone 6s and iPhone 6s Plus और the iPhone SE शामिल हैं वहीं। OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro, OnePlus 6 और OnePlus 6T पर यूज कर सकता है। वहीं अगर आपके पास Xiaomi के Redmi K20, the Redmi K20 Pro और Poco F1 हैं तो भी आप Wi-Fi Calling कर सकेंगे। सैमसंग के मामले में Galaxy J6, the Galaxy On 6, the Galaxy M30s और Galaxy A10s Wi-Fi Calling को सपोर्ट करते हैं।

WHO ने पेश की Facebook Messenger Service अब लगेगी Corona की अफवाहों पर रोक

Vo-WiFi Calling

Vo-WiFi Calling क्या है?

इस सर्विस को इंटरनेट टेलिफोनी भी कहा जाता है। इस WiFi Network सर्विस के जरिए की मदद से वॉयस कॉलिंग फीचर का लाभ लिया जा सकेगा। इसका फायदा ये होगा कि जिन जगहों पर मोबाइल सिग्नल सही से नहीं पहुंच पा रहे हैं वहां भी यूजर्स किसी भी नंबर पर वॉयस कॉलिंग को कर सकेंगे।

Latest Tech News