Home ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) Windows 11 को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

Windows 11 को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

by Darshana Bhawsar
Windows 11

विंडोज के बारे में तो सब ही जानते होंगे लेकिन यहाँ हम घर की विंडोज की बात नहीं कर रहे हैं यहाँ हम बात कर रहे हैं कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज की। कंप्यूटर में बहुत से हार्डवेयर और सॉफ्टवेर होते हैं तब जाकर कंप्यूटर नाम की मशीन तैयार होती है, जिसमें से विंडोज भी एक प्रकार का सॉफ्टवेर है जो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो फ्री है ऐसे ही कई ऐसे भी ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं जो फ्री नहीं होते। वैसे आज हम यहाँ जानेंगे कि कैसे आप Windows 11 को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में Windows 11 लॉन्च किया है। लगभग छः साल बाद कोई नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया गया है।

Read More: सभी नवीनतम टेक समाचार और टेक समाधान प्राप्त करें।

Windows 11 को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका:

  • इसके लिए आपके कंप्यूटर या आपके लैपटॉप में कम से कम 4GB रैम हो, 64GB स्टोरेज है और 64Bit का प्रोसेसर और डिस्प्ले का रिज्योलुशन 720p से ज्यादा का होना चाहिए।
  • सबसे पहले आपका जरुरी डाटा आप किसी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव में सेव कर लें। वैसे तो डाटा करप्ट नहीं होता फिर भी आप अपना डाटा निकाल लें।
  • अब आप Window 10 के स्टार्ट मेनू की सेटिंग में जाइये। अब जो नया पैनल ओपन होगा उससे अपडेट एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करिए।
  • यहाँ एक लिस्ट ओपन होगी जिसमें Windows Insider Program होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब Get started पर क्लिक करें।
  • अब अकाउंट लिंक का आप्शन आएगा तो माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को प्लस आइकॉन पर जा कर लिंक करें। इसके लिए आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट होना जरुरी है। इसलिए अकाउंट क्रिएट कर लें जो फ्री है।
  • अब आपको तीन इंसाइडर सेटिंग्स मिलेंगे जिसमें आपको Dev channel सेलेक्ट करना है, इसके बाद कन्फर्म करना है अब स्क्रीन पर जो भी मेसेज आये उसको नेक्स्ट करते जाना है। लीजिये अब Windows 11 आप उपयोग कर सकते हैं।

Read More: Microsoft Surface Series: कम कीमत के साथ Surface Go और अपडेटेड फीचर्स के साथ Surface Pro X Laptop लॉन्च

अगर आप Windows 11 उपयोग करना चाहते हैं तो कई चीज़ों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे कि कंप्यूटर या लैपटॉप की मेमोरी क्या है, माइक्रोसॉफ्ट पर आपका यूजर अकाउंट होना जरुरी है, इसके साथ ही फ़ास्ट इन्टरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए। अगर इन्टरनेट कनेक्शन स्लो है तो आपको इसे डाउनलोड करने में कई घंटों का समय लग सकता है। यह बहुत ही आसान सा तरीका है जिससे आप विंडोज 11 को डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप विंडोज 10 से डायरेक्ट विंडोज 11 को डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट को भी इसके लिए चुन सकते हैं।

Read More: Microsoft : 2021 में होने वाली है Internet Explorer की विदाई

Latest Tech News