Home 5जी क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ Lenevo Legion Duel 2 गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ Lenevo Legion Duel 2 गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Lenevo Legion Duel 2 गेमिंग स्मार्टफोन

चाइनीज मल्टीनेशनल कंपनी लेनेवो ने वैश्विक स्तर गेमिंग स्मार्टफोन Lenevo Legion Duel 2 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 पर कार्य करेगा। इसके अलावा बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस को ध्यान रखते हुए इस स्मार्टफोन में बेहतर ग्राफिक्स कार्ड, बड़ी बैटरी, 5जी नेटवर्क सपोर्ट तथा अन्य एडवांस्ड गेमिंग फीचर्स दिये गए हैं। Lenevo Legion Duel 2 स्मार्टफोन की सेल एशिया पैसिफिक और यूरोपियन देशों में मई माह में शुरू हो सकती है। यह स्मार्टफोन चीन में Lenevo Legion Phone 2 pro के नाम से लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 90 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone लॉन्च

डिस्प्ले –

  • Lenevo Legion Duel 2 स्मार्टफोन में 6.92 इंच की एएमओएलईडी (AMOLED) डिस्प्ले दी गयी है जो की फुल एचडी (1080 x 2460 पीक्सेल्स) रेसोल्यूशन और 144 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
  • रिफ्रेश रेट, स्क्रीन संबन्धित विभिन्न कार्यों के अनुभवों को बेहतर बनाता है और यह रिफ्रेश रेट जितना अधिक होता है उतना बेहतर होता है। अधिक रिफ्रेश रेट गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने में सहायक होता है और एक अच्छे स्मार्टफोन गेमिंग अनुभव के लिए न्यूनतम 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट उपयुक्त माना जाता है।
  • इसके अलावा इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया है जो की इस डिवाइस को टूटने या स्क्रैच से बचाने में सहायक होगा।
डिस्प्ले

90W Fast Charging सपोर्ट करेगा Lenovo का अपकमिंग Legion Gaming SmartPhone

कैमरा –

  • Lenevo Legion Duel 2 स्मार्टफोन में डुअल रीयर कैमरा दिया है जो की डिवाइस के बीचों – बीच (horizontally centered) में प्लेस किया गया है। इस स्मार्टफोन का मेन प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा 8K विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • इस स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है, इस कैमरा द्वारा फोटोग्राफी या विडियो रिकॉर्डिंग के लिए अधिक से अधिक क्षेत्र को कवर किया जा सकता है।
  • इस स्मार्टफोन में 44 मेगापिक्सेल का पॉप – अप सेलफ़ी कैमरा (horizontally centered) दिया गया है जिसके द्वारा 4K विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

प्रोसेसर –

कार्बन फाइबर मटेरियल सपोर्ट और 11th इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स

  • Lenevo Legion Duel 2 स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा गेमिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में Adreno 660 जीपीयू भी दिया गया है।

साउंड क्वालिटी –

  • गेमिंग का सबसे अच्छा और आनंदमय अनुभव बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ ही आता है और इसी को ध्यान में रखते हुए Lenevo Legion Duel 2 स्मार्टफोन में दो यूजर – फेसिंग डॉल्बी आटोम्स स्टीरियो स्पीकर्स तथा नोइस केंसिलेसन माइक दिये गए हैं।

गेमिंग संबन्धित फीचर्स –

वीवो ने भारतीय मार्केट में Vivo X60 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ की लॉन्च…

  • Lenevo Legion Duel 2 स्मार्टफोन में रियल – टाइम गेमिंग अनुभव के लिए आठ वर्चुअल की या बटन (Console – style controls) दिये गए हैं जिसमे चार अल्ट्रासोनिक बटन, दो प्रैशर टच बटन और दो रीयर कैपिसीटेन्स बटन दिये गए हैं।
  • इस स्मार्टफोन में Dual Haptix टच फीडबैक सेन्सर का उपयोग किया गया है जो की गेमिंग के दौरान रीयल – टाइम अनुभव (जैसे वाइब्रेशन) उपलब्ध कराएगा।
  • गेमिंग के समय हीटिंग जैसी समस्या को दूर करने के लिए इस स्मार्टफोन में बेहतर और एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इस कूलिंग सिस्टम में दो टर्बो फ़ैन और कॉपर – विंड टनल दिया गया है। इसके अलावा इस सिस्टम में बड़ा वेपर चेंबर दिया गया है जो की डिवाइस के थर्मल ट्रान्सफर को बढ़ाएगा और सिस्टम परफॉर्मेंस बढ़ाएगा।
गेमिंग संबन्धित फीचर्स
  • इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Legion Assistant फीचर भी दिया गया है जिसमे विभिन्न गेमिंग मोड, ultimate performance mode, turbo – fan mode, touch latency tweaks, virtual key assignments जैसे मोड के साथ उपलब्ध होगा।
  • Lenevo Legion Duel 2 स्मार्टफोन के पीछे RGB लाइटिंग फीचर भी दिया गया है जिसे स्मार्टफोन एप्लिकेशन द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है।

अपने डुअल स्क्रीन जैसे खास फीचर के साथ MI 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन जल्द देगा भारत में दस्तक

बैटरी –

  • Lenevo Legion Duel 2 स्मार्टफोन में स्पिलट – बैटरी सिस्टम दिया गया है जिसमे दो 2750 एमएएच दी गयी, अर्थात यह स्मार्टफोन 5500 एमएएच बैटरी के साथ आएगा।
  • यह बैटरी 90 वाट के क्विक चार्जर को सपोर्ट करेगी, जिसके द्वारा फुल बैटरी को 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स –

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • ब्लुटूथ 5.2 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी अन्य ब्लुटूथ डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है और इसके माध्यम से फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर भी किया जा सकता है।
  • वाई – फाई 6 – इस फीचर स्मार्टफोन की किसी डाटा डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम स्लॉट या एक सिम स्लॉट और एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • 2 x यूएसबी टाइप – सी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा फास्ट बैटरी चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
  • जीपीएस – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन के माध्यम से किसी स्थान की लोकेसन को ट्रक किया जा सकता है।
  • इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर
  • इसके अलावा यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी नेटवर्क सपोर्ट करेगा।

जाने क्या है खास Xiaomi के Mi 11 SmartPhone में

स्टोरेज वेरियंट और कीमत –

  • Lenevo Legion Duel 2 स्मार्टफोन एशिया पैसिफिक और यूरोपियन मार्केट में दो स्टोरेज वेरियंट में आएगा, जबकि यह स्मार्टफोन अपने घरेलू मार्केट में पाँच स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा।
  • एशिया पैसिफिक और यूरोपियन मार्केट यह स्मार्टफोन 12 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी रैम के साथ 71000 रुपये तथा 16 जीबी और 512 जीबी रैम के साथ 88800 रुपये में उपलब्ध होगा।
Latest Tech News