Beginners के लिए कुछ जरूरी और उपयोगी फोटोग्राफी टिप्स निम्न हैं जो की बेहतर फोटोग्राफी और उससे संबन्धित विभिन्न संभावनाओं को समझने में सहायक होंगे।
अधिक उपयोग की जाने वाली सात प्रकार की विभिन्न फोटोग्राफी
विषयसूची –
- कैमरा को सही तरीके से पकड़ना सीखे
- ट्राइपोड का उपयोग करें
- बैकग्राउंड और लाइटिंग पर ध्यान दें
- कैमरा फोकस को आँखों पर केन्द्रित करें
- कैमरा संबन्धित फीचर्स को समझें
- कैमरा लेंस को साफ रखें तथा अच्छे फ़िल्टर का उपयोग करें
- अपनी गलतियों से सीखें
कैमरा को सही तरीके से पकड़ना सीखें
भारतीय मार्केट में उपलब्ध बेस्ट Action Camera
फोटोग्राफी के लिए सबसे पहला टिप यह है की यूजर को कैमरा सही तरीके से पकड़ना आना चाहिए जिससे की खीची गयी तस्वीर ब्लर्र न आए। यूजर को कैमरा दोनों हाथों से पकड़ना चाहिए, दायें हाथ से कैमरा को पकड़े तथा बाएँ हाथ द्वारा कैमरा बॉडी को सपोर्ट दे और फोकल लेंथ एडजस्ट करें।
ट्राइपोड का उपयोग करें
ट्राइपोड फोटोग्राफी के दौरान को स्थितरता उपलब्ध कराता है, यह मोसन और स्टिल फोटोग्राफी में सहायक होता है तथा ब्लर्र इमेज जैसे समस्या को कम करता है। फोटोग्राफी के लिए ट्राइपोड का महत्तवपूर्ण ईक्विपमेंट है इसकी सहायता से फोटोग्राफर कैमरा शटर स्पीड को विभिन्न रूप में प्रयोग (उदाहरणनुसार long exposure photography) कर सकता है।
एक नजर वर्ष 2020 के Top 8 Photography Camera पर
बैकग्राउंड और लाइटिंग पर ध्यान दें
अच्छी फोटोग्राफी के लिए जरूरी है की फोटोग्राफर तस्वीर खींची जाने वाले वस्तु और व्यक्ति के बैकग्राउंड पर भी ध्यान दें। इसके लिए जरूरी है बैकग्राउंड साधारण हो और उस बैकग्राउंड के साथ वस्तु/ व्यक्ति ही फोकस में रहे। इसके साथ – साथ फोटोग्राफी के लिए लाइटिंग भी एक जरूरी कारक है, फोटोग्राफी के समय वस्तु के रंग, वातावरण, उसकी ब्राइटनेस और डार्कनेस लाइटिंग द्वारा ही निर्धारित होती है।
कैमरा फोकस को आँखों पर केन्द्रित करें
एक नजर Top 7 रोचक Photography Hacks पर
किसी व्यक्ति की तस्वीर खीचते समय फोटोग्राफर को फोकस उसकी आँखों पर रखना चाहिए जिसके माध्यम से एक शार्प और भावनात्मक (sharp and expressive) तस्वीर प्राप्त हो। यह टिप पोट्रेट फोटोग्राफी में अत्यधिक सहायक होती है।
कैमरा संबन्धित फीचर्स को समझें
फोटोग्राफी करने के लिए जरूरी है की यूजर को कैमरा संबन्धित कुछ बेसिक और जरूरी फीचर्स की जानकारी होनी चाहिए जो की निम्न हैं –
अपर्चर – कैमरा लेंस के खुलने पर कैमरा में प्रवेश होने वाली रोशनी को अपर्चर कहते हैं तथा यह कैमरा में प्रवेश करने वाली रोशनी को नियंत्रित करता है। कैमरा में अधिक रोशनी प्रवेश करने के लिए जरूरी है की अपर्चर अधिक (wide aperture) हो और कम रोशनी प्रवेश करने के लिए अपर्चर कम (minimum aperture) हो।
अधिक अपर्चर (wide aperture) narrow depth – of field उपलब्ध कराता है जो की पोट्रेट फोटोग्राफी में सहायक होता है तथा कम अपर्चर (minimum aperture) wide depth – of field उपलब्ध कराता है जो की बड़े भू – दृश्य (लैंडस्केप) की फोटोग्राफी में सहायक होता है।
अगर करना चाहते है स्टोरेज की टेंशन दूर तो ये Best 5 Photo Storage App कर सकती है आपकी मदद
शटर स्पीड – शटर स्पीड यह दर्शाता है की फोटोग्राफी के दौरान कैमरे का शटर कितनी देर तक खुला रहता है। कैमरे का शटर जितनी अधिक देर तक खुला रहेगा उतनी अधिक रोशनी कैमरे में प्रवेश करेगी।
फास्ट शटर स्पीड द्वारा कैमरे में कम रोशनी का प्रवेश होता है जबकि स्लो शटर स्पीड द्वारा कैमरे में अधिक रोशनी का प्रवेश होता है। फास्ट शटर स्पीड का उपयोग अधिक रोशनी वाले वातावरण में फोटोग्राफी और मूविंग ऑब्जेक्ट की फोटोग्राफी करने के लिए किया जाता है।
जबकि स्लो शटर स्पीड समान्यता रात्रि और कम रोशनी वाले वातावरण में फोटोग्राफी के लिए किया जाता है।
कैमरा लेंस को साफ करें तथा अच्छे फिल्टर का उपयोग करें
आपके कैमरे के लिए जरूरी हैं कैमरा किट के ये उपकरण
फोटोग्राफर को अपना कैमरा लेंस हमेशा साफ रखना चाहिए, लेंस पर स्थित धूल के कण या उँगलियों के निशान खराब क्वालिटी की तस्वीर उपलब्ध कराते है। इसके साथ – साथ कैमरा में अच्छे फिल्टर का उपयोग करना चाहिए, कैमरा फिल्टर कैमरा लेंस को सुरक्षित करता है तथा तस्वीर में विभिन्न कलर ईफ़ेक्ट्स, कंट्रास्ट उपलब्ध कराता है।
अपनी गलतियों से सीखें
फोटोग्राफर को अपनी खराब फोटोग्राफी या तस्वीर से परेशान होने के बजाय उन गलतियों से सीखना चाहिए। गलत खीची गयी तस्वीरों को एक सीखने के उपकरण की तरह उपयोग करें और कोशिश करें की उन गलतियों को दोबारा न दोहराएँ।