Home टेक न्यूज एक नजर वर्ष 2020 के Top 8 Photography Camera पर

एक नजर वर्ष 2020 के Top 8 Photography Camera पर

by Upasana Verma
8-Photography-Camera

टेक्नोलॉजी के बढ़ते स्तर के साथ मार्केट में विभिन्न प्रकार के फोटोग्राफी कैमरा उपलब्ध है जिंहे उपभोक्ता अपनी जरूरतों के अनुसार चुन सकता है। मार्केट में कई प्रकार के कैमरा उपलब्ध है, परंतु कुछ निम्न हैं –

  • कॉम्पैक्ट कैमरा (Compact camera)
  • डीएसएलआर कैमरा (DSLR camera)
  • मिररलेस कैमरा (Mirrorless camera)
  • एक्शन कैमरा (Action camera)
  • 360 कैमरा  

एक नजर Top 7 रोचक Photography Hacks पर

उपभोक्ता को कैमरा की खरीददारी करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिनमे से कुछ निम्न हैं –

Camera shutter speed – कैमरा की shutter speed यह दर्शाती है की तस्वीर खींचने के लिए कैमरा सेन्सर कितनी देर तक लाइट को एब्जोर्ब करता है। shutter speed को fraction of seconds में मापा जाता है। स्लो shutter speed कम रोशनी में फोटोग्राफी (Slow shutter speed allows camera to absorb more light) के लिए बेहतर है जबकि फास्ट shutter speed का उपयोग अधिक गति से चलती हुई वस्तु की तस्वीर खींचने या अधिक रोशनी में उपिस्थित किसी वस्तु की तस्वीर खींचने ( fast shutter speed absorbs less light and give moving object a freezing effect) के लिए किया जाता है।

Camera lens – कैमरे का लेंस फोटोग्राफी के लिए दूसरा महत्तवपूर्ण बिन्दु है, विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी के लिए विभिन्न प्रकार के लेंस उपलब्ध हैं जैसे मैक्रो लेंस (Macro lens), टेलीफोटो लेंस (Telephoto lens), वाइड एंगल लेंस (Wide angle lens), स्टैंडर्ड लेंस (Standard lens)इत्यादि। मैक्रो लेंस का उपयोग बहुत नजदीक रखी हुई किसी वस्तु की तस्वीर खींचने के लिये किया जाता है। टेलीफोटो लेंस, एक प्रकार का ज़ूम लेंस है जो की दूर स्थित वस्तु की सटीक तस्वीर उपलब्ध करता है। वाइड एंगल लेंस का उपयोग स्ट्रीट फोटोग्राफी, लैंडस्केप फोटोग्राफी के लिए किया जाता है।  

अगर करना चाहते है स्टोरेज की टेंशन दूर तो ये Best 5 Photo Storage App कर सकती है आपकी मदद

Camera sensor – साधारण भाषा में कैमरा सेन्सर का उपयोग बेहतर तस्वीर उपलब्ध कराने में होता है और इसका सेन्सर साइज़ यह दर्शाता है की तस्वीर उपलब्ध कराने में यह कितनी लाइट का उपयोग करता है। कैमरा सेन्सर का साइज़ जितनी अधिक होगा, कैमरा उतनी अच्छी तस्वीर उपलब्ध कराएगा। उदाहरणनुसार APS – C सेन्सर साइज़, Micro – four – third सेन्सर साइज़ से अधिक है।  

कीमत – मार्केट में विभिन्न प्रकार के फीचर्स के साथ फोटोग्राफी कैमरा उपलब्ध हैं, परंतु खरीददारी के समय उपभोक्ता को अपनी जरूरत का ध्यान रखना चाहिए क्यूंकी अधिक कीमत पर अधिक फीचर्स के साथ खरीदे गए कैमरा का कोई उपयोग नहीं यदि उपभोक्ता उन फीचर्स का इस्तेमाल ही न करे।

आपके कैमरे के लिए जरूरी हैं कैमरा किट के ये उपकरण

Fujifilm X100V

  • पिक्सेल्स – यह कैमरा 26.1 मिलियन पिक्सेल्स को सपोर्ट करता है। इस कैमरे द्वारा 4K, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • लेंस – इस कैमरा में Fujinon सिंगल फोकल लेंथ लेंस का उपयोग किया गया है जिसका फोकल लेंथ 23 एमएम और अधिकतम अपर्चर साइज़ F2.0 है।  Aperture control wheel के माध्यम से उपभोक्ता कैमरा अपर्चर को कंट्रोल कर सकता है।
  • सेन्सर – इस कैमरा में APS – C CMOS सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • व्यूफ़ाइंडर – इस कैमरे में हाइब्रिड व्यूफ़ाइंडर (optical viewfinder + OLED electronic viewfinder) का उपयोग किया गया है।  
  • बैटरी – फुल चार्जिंग पर लगभग 300 फ्रेम शॉट किए जा सकते हैं या 55 मिनट की मूवी रिकॉर्डिंग (4K) की जा सकती है।
  • शटर स्पीड – इस कैमरे की शटर स्पीड रेंज 4 sec – 1/4000 sec. है।  शटर स्पीड और अपर्चर को कंट्रोल करके विभिन्न मोड जैसे program mode, shutter priority, aperture priority mode, manual mode प्राप्त किए जा सकते हैं।
Fujifilm X100V
  • स्टोरेज मीडिया – यह कैमरा 2 जीबी SD मेमोरी कार्ड या 32 जीबी SDHC मेमोरी कार्ड या 512 जीबी SDXC मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है।  
  • कनेकटिंग पोर्ट – यह कैमरा यूएसबी टाइप – सी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, माइक्रोफोन जैक, वाई – फाई, ब्लुटूथ 4.2 के साथ आता है।
  • अन्य फीचर्स – यह कैमरा phase detection autofocus फीचर के साथ आता है जो की चेहरे और आँखों (precision face and eye detection) डीटेक्ट करके बेहतर तस्वीर उपलब्ध कराने में सहायक होता है।
  • इसके अलावा यह कैमरा color chrome effect, color chrome blue, grain effect (फिल्म – लुक इफैक्ट) फीचर भी दिया गया है। यह कैमरा 4K और फुल एचडी मूवी रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
  • कीमत – यह कैमरा अमेज़न इंडिया पर 115999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

ये हैं 35000 रूपए के अंदर पाए जाने वाले बेस्ट डिजिटल कैमरा

Sony A7(alpha) III

  • पीक्सेल्स – यह कैमरा 24.2 मेगापिक्सेल्स को सपोर्ट करता है।
  • सेन्सर – इस कैमरा में 35 एमएम फुल फ्रेम Exmor R CMOS सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • बैटरी – फुल चार्जिंग पर इस कैमरा द्वारा 610 शॉट्स लिए जा सकते हैं। इस कैमरा में ईलेक्ट्रोनिक व्यू फ़ाइंडर का उपयोग किया गया है।
  • शटर स्पीड – इस कैमरे की शटर स्पीड रेंज 30 sec – 1/8000 sec. है। स्टिल इमेज की शटर स्पीड 30 sec – 1/8000 sec., ऑटो मोड की शटर स्पीड 30 sec – 1/60 sec. और ऑटो स्लो शटर स्पीड 30 sec – 1/30 sec है।
Sony A7alpha III
  • स्टोरेज मीडिया – यह कैमरा डुअल स्टोरेज स्लॉट के साथ आता है, पहला स्लॉट एसडी मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है और दूसरा स्लॉट SD/ Memory stick duo को सपोर्ट करता है।
  • कनेकटिंग पोर्ट – माइक्रो यूएसबी पोर्ट, यूएसबी टाइप – सी, एचडीएमआई पोर्ट, ब्लुटूथ, एनएफसी, वाई – फाई, 3.5 एमएम औडियो जैक  
  • अन्य फीचर्स – यह कैमरा 4K HDR मूवी रिकॉर्डिंग, anti – flicker shooting को सपोर्ट करता है।
  • कीमत – यह कैमरा 167990 रुपये (body only) की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है।

कॉपर वाइरिंग स्ट्रक्चर के साथ मिररलेस फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा भारत में हुआ लांन्च

Fujifilm X – T4 Mirrorless digital camera

  • पिक्सेल्स – यह कैमरा 26.1 मिलियन पिक्सेल्स को सपोर्ट करता है।
  • सेन्सर – इस कैमरा में (APS – C) X- Trans CMOS सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • बैटरी – फुल चार्जिंग पर इस कैमरा द्वारा 600 फ्रेम शॉट्स (economy mode) लिए जा सकते हैं।
  • शटर स्पीड – इस कैमरा की शटर स्पीड विभिन्न – विभिन्न मोड में अलग – अलग होगी – 4 sec – 1/4000 sec.( program mode), 30 sec – 1/8000 sec.( aperture priority mode), 15 min – 1/8000 sec.(shutter priority)
Fujifilm X T4 Mirrorless digital camera
  • स्टोरेज मीडिया – यह कैमरा 2 जीबी SD मेमोरी कार्ड या 32 जीबी SDHC मेमोरी कार्ड या 512 जीबी SDXC मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है।  
  • कनेकटिंग पोर्ट – यूएसबी टाइप – सी, मिनी – एचडीएमआई पोर्ट, ब्लुटूथ, , वाई – फाई, 3.5 एमएम औडियो जैक 
  • अन्य फीचर्स – यह कैमरा color chrome effect, color chrome blue, grain effect (फिल्म – लुक इफैक्ट) फीचर भी दिया गया है। यह कैमरा डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेसन और इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर को भी सपोर्ट करता है तथा इसके द्वारा 4K, फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • कीमत – यह कैमरा अमेज़न इंडिया पर 144500 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

4k मूवी रिकॉर्डिंग के साथ कैनन EOS 850D भारत में हुआ लांन्च , जाने अन्य फीचर्स और कीमत

Canon EOS R5 camera

  • पिक्सेल्स – यह कैमरा 45 मेगापिक्सेल्स को सपोर्ट करता है।
  • सेन्सर – इसमे DIGICX CMOS सेन्सर और OLED कलर ईलेक्ट्रोनिक व्यूफ़ाइंडर का उपयोग किया गया है।
  • शटर स्पीड – मूवी रिकॉर्डिंग के लिए इसकी शटर स्पीड 1/4000 sec – 1/8 sec, तथा ईलेक्ट्रोनिक शटर स्पीड 1/8000 sec – 0.5 sec है।
  • स्टोरेज मीडिया – यह कैमरा दो मेमोरी कार्ड्स, एक SD कार्ड और SDHC कार्ड या SDXC कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • कनेकटिंग पोर्ट – वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.0, USB Type – C, USB 3.1 Gen2, HDMI micro out टर्मिनल, माइक्रोफोन इनपुट और हैडफोन टर्मिनल
Canon EOS R5 camera
  • अन्य फीचर्स – यह कैमरा इन – बॉडी इमेज स्टेबिलाइजर के साथ आता है, इसके द्वारा 8K RAW विडियो रिकॉर्डिंग, 4K स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग, Face + tracking ऑटोफोकस सपोर्ट, HDR सपोर्ट
  • कीमत – यह कैमरा 339995 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Amazon : भारतीय ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 5000 रुपये की कीमत में उपलब्ध Top 7 Wireless Home Speakers

Nikon D3500

  • पिक्सेल्स – यह कैमरा 24.2 मेगापिक्सेल्स को सपोर्ट करता है।
  • सेन्सर – इसमे CMOS सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • बैटरी – फुल चार्जिंग पर इस कैमरा लगभग 1550 shots लिए जा सकते हैं।
  • शटर स्पीड – इस कैमरा की ईलेक्ट्रोनिक शटर स्पीड 1/4000 sec – 30 sec है।
  • स्टोरेज मीडिया – इस कैमरा में एक मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है जो की SD कार्ड/ SDHC कार्ड/ SDXC कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • कनेकटिंग पोर्ट – HDMI आउटपुट, ब्लुटूथ 4.1, Hi – speed USB connector
  • अन्य फीचर्स – यह कैमरा फुल एचडी (1920 x 1080) और एचडी (1280 x 720) मूवी फ़ारमैट को सपोर्ट करता है।
  • कीमत – यह कैमरा 31250 रुपये (Body only) की कीमत में उपलब्ध है।
Nikon D3500

Panasonic Lumix S5 mirrorless camera

  • पिक्सेल्स – यह कैमरा 24.2 मेगापिक्सेल्स को सपोर्ट करता है।
  • सेन्सर – इसमे 35 एमएम फुल फ्रेम CMOS सेन्सर और OLED Live viewfinder का उपयोग किया गया है।
  • बैटरी – यह कैमरा 2200 एमएएच बैटरी के साथ आता है जिसके द्वारा फुल चार्जिंग पर लगभग 1500 इमेज क्लिक किए जा सकते हैं। 
  • शटर स्पीड – इस कैमरा की ईलेक्ट्रोनिक शटर स्पीड 1/2000 sec – 60 sec, motion picture शटर स्पीड 1/16000 sec – 1/25 sec
  • स्टोरेज मीडिया – इस कैमरा में दो मेमोरी कार्ड स्लॉट दिये गए हैं जो की SD कार्ड/ SDHC कार्ड/ SDXC कार्ड को सपोर्ट करता है।  
Panasonic Lumix S5 mirrorless camera
  • कनेकटिंग पोर्ट – ब्लुटूथ 4.2, वाई – फाई, 3.5 एमएम माइक्रोफोन जैक, माइक्रो HDMI पोर्ट, USB 3.1 Gen 1 Type – C  
  • अन्य फीचर्स – यह कैमरा 6K photo/ 4K photo, ऑटो डीटेकसन (face, body, eye, animal) फीचर, इमेज स्टेबिलाइजेसन, white balance फीचर को सपोर्ट करता है।
  • कीमत – इस कैमरे की कीमत 164990 रुपये (body only) है।

बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ Top 5 Gaming Computer

Nikon Z50 mirrorless camera

  • पिक्सेल्स – यह कैमरा 21 मेगापिक्सेल्स को सपोर्ट करता है।
  • सेन्सर – इस कैमरा में DX CMOS सेन्सर और कलर बैलेन्स के साथ OLED ईलेक्ट्रोनिक व्यूफ़ाइंडर  का उपयोग किया गया है।
  • बैटरी – फुल चार्जिंग पर लगभग 300 शॉट्स क्लिक किए जा सकते हैं या 75 मिनट की मूवी रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • शटर स्पीड – इस कैमरा की ईलेक्ट्रोनिक शटर स्पीड 1/4000 sec – 30 sec है।
  • स्टोरेज मीडिया – यह कैमरा SD कार्ड/ SDHC कार्ड/ SDXC कार्ड को सपोर्ट करता है।  
  • कनेकटिंग पोर्ट – वाई – फाई, ब्लुटूथ, SnapBridge (एप कनेक्टिविटी), HDMI output
  • अन्य फीचर्स – 4K Ultra HD और 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, सेलफ़ी तथा व्लोग्गिंग के लिए सेल्फ पोट्रेट मोड, 10 प्रकार के क्रिएटिव फ़िल्टर और इफैक्ट, silent photography mode  
  • कीमत – इस कैमरे की कीमत 72995 रुपये (body only) है। 
Nikon Z50 mirrorless camera

एक नजर इन टॉप 5 वॉकीटॉकी ब्रांड पर

Olympus OM – D E – M5 Mark III

  • पिक्सेल्स – यह कैमरा 20 MP को सपोर्ट करता है।
  • सेन्सर – इस कैमरा में Micro Four Thirds Mos सेन्सर और OLED eye – level ईलेक्ट्रोनिक व्यू फ़ाइंडर का उपयोग किया गया है। 
  • बैटरी – फुल चार्जिंग पर इस कैमरा द्वारा 310 शॉट्स क्लिक किए जा सकते हैं या लगभग 110 मिनट की मूवी रिकॉर्डिंग (जब ज़ूम या किसी अन्य फंकशन का उपयोग न किया जाये) की जा सकती है।
  • शटर स्पीड – इस कैमरा की ईलेक्ट्रोनिक शटर स्पीड 1/8000 sec – 60 sec है और विभिन्न मोड के लिए इस कैमरा शटर स्पीड अलग – अलग है।
  • स्टोरेज मीडिया – यह कैमरा SD कार्ड/ SDHC कार्ड/ SDXC कार्ड को सपोर्ट करता है।  
  • कनेकटिंग पोर्ट – USB micro – B पोर्ट, USB 2.0 पोर्ट, 3.5 एमएम स्टीरियो मिनी जैक, ब्लुटूथ, वाई – फाई, माइक्रो HDMI पोर्ट 
  • अन्य फीचर्स – इस कैमरा द्वारा C4K, 4K, FHD मूवी रिकॉर्डिंग की जा सकती और यह इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर को भी सपोर्ट करता है।
  • कीमत – यह कैमरा 14 एमएम – 150 एमएम लेंस के साथ 88307 रुपये में उपलब्ध है।  
Olympus OM D E M5 Mark III
Latest Tech News