Home गैजेट्स 7 स्मार्ट गैजेट्स जो आपके पास जरूर होने चाहिएं

7 स्मार्ट गैजेट्स जो आपके पास जरूर होने चाहिएं

by Jiya Iman
7 smart gadgets

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे 7 स्मार्ट गैजेट्स जो आपके पास जरूर होने चाहिएं। आज हर इंसान की जिंदगी को गैजेट्स ने बहुत ही ज्यादा इजी बना दिया है क्योंकि इनके जरिए से सभी तरह के छोटे या फिर बड़े काम बहुत आसानी के साथ निपट जाते हैं। वहीं इनकी कीमत की बात करें तो यह हर इंसान के बजट में आसानी के साथ खरीदे जा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि डेली लाइफ में वह कौन से स्मार्ट गेजेट्स है जो आपके पास होने जरूरी हैं।

7 स्मार्ट गैजेट्स

1स्मार्ट स्पीकर्स (Smart Speakers)
2वायरलेस ईयरफोन (Wireless Earphone)
3पावर बैंक (Power Bank)
4वायरलेस कीबोर्ड और माउस (Wireless Keyboard And Mouse)
5स्मार्ट वॉच (Smart Watch)
6वाईफाई कैमरा (WiFi Camera)
7एलईडी स्मार्ट डोरबेल (LED Smart Doorbell)

स्मार्ट स्पीकर्स (Smart Speakers)

स्मार्ट स्पीकर्स आज लोगों के बीच में काफी फेमस हो रहे हैं क्योंकि यह एक बहुत स्पेशल डिवाइस है जिसको आप कमांड देकर अपना पसंदीदा म्यूजिक सुनने के साथ-साथ न्यूज़ भी सुन सकते हैं। साथ ही साथ इसका दूसरा फायदा यह है कि आप अपने घर में दूसरे डिवाइसिज को भी इसकी मदद से कंट्रोल कर सकते हैं।

वायरलेस ईयरफोन (Wireless Earphone)

वायरलेस फोन भी एक बहुत ही ज्यादा काम में आने वाला डिवाइस है। इसका इस्तेमाल आप गाने सुनने के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी चीजों के लिए कर सकते हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो एक अच्छा वायरलेस इयरफोन आप 1000 रूपए तक में खरीद सकते हैं।

पावर बैंक (Power Bank)

जिन लोगों के पास स्मार्टफोन होता है उनके पास एक पावर बैंक भी होना जरूरी है क्योंकि इसके द्वारा स्मार्टफोन को दिन भर में कम से कम 2 बार चार्ज किया जा सकता है। तो यहां आपको बता दें कि एक अच्छा कैपेसिटी वाला पावर बैंक आपको 1,000 रुपए तक में आराम से मिल सकता है।

वायरलेस कीबोर्ड और माउस (Wireless Keyboard And Mouse)

मौजूदा समय में बहुत सारे लोग अब अपने घर से ही ऑफिस का काम करते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर से ही काम कर रहे हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक वायरलेस कीबोर्ड और माउस होना चाहिए। इसका इस्तेमाल करके आप अपना काम बहुत ही शीघ्रता के साथ पूरा कर सकेंगे और आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। यह आपको 500 या फिर 1,000 रुपए तक में आसानी से मिल सकता है।

स्मार्ट वॉच (Smart Watch)

अगर आप अपनी हेल्थ को लेकर बहुत कॉन्शियस हैं तो आप इसके लिए स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल करें। इसके माध्यम से आप अपने वर्कआउट को ट्रैक करने के अलावा अपनी हार्ट रेट भी जान सकते हैं। यहां आपको जानकारी दे दें कि एक अच्छी स्मार्ट वॉच 3,000 रुपए में खरीदी जा सकती है।

वाईफाई कैमरा (WiFi Camera)

वाईफाई कैमरा इन दिनों युवाओं को काफी भा रहा है क्योंकि इस कैमरे को आप बहुत ही आसानी के साथ अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही साथ बता दें कि इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है और इसके अलावा मोशन डिटेक्शन का सपोर्ट भी आपको मिलता है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो 1,999 रूपए में आप इसको खरीद सकते हैं।

एलईडी स्मार्ट डोरबेल (LED Smart Doorbell)

आज हर कोई ऐसे गैजेट्स की तलाश में रहता है जो उनके घर को दूसरों से डिफरेंट बनाएं और ऐसा ही एक एलईडी स्मार्ट डोरबेल है जो वाटरप्रूफ होने के साथ-साथ हल्का भी होता है। अगर इसकी रेंज की बात करें तो यह 300 मीटर तक की होती है और आप वहां से इसके वॉल्यूम को भी आसानी के साथ कंट्रोल कर सकते हैं। बताते चलें कि इसकी कीमत 1500 रूपए तक है।

Latest Tech News