Home हाउ टू अपने स्मार्ट स्पीकर के लिए कैसे बनाएं DIY वॉलमाउंट

अपने स्मार्ट स्पीकर के लिए कैसे बनाएं DIY वॉलमाउंट

by Jiya Iman
create a DIY WallMount for your Smart Speaker

आज हर इंसान अपने घर को ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट और मॉडर्न लुक देना चाहता है और इसीलिए स्मार्ट स्पीकर का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। वैसे स्मार्ट स्पीकर आपके घर को एक स्मार्ट होम बनाने के अलावा आप के लिए वर्चुअल असिस्टेंट की तरह भी काम करते हैं।आप इनसे समाचार खबरों और मौसम का हाल जानने के साथ-साथ अपने सवालों के जवाब भी जान सकते हैं। तो जब यह स्मार्ट स्पीकर आपके इतने ही काम के हैं तो क्यों ना आप इनके लिए खुद एक वॉलमाउंट बनाएंताकि यह सेफ रहें।लेकिन अगर आपको वॉलमाउंट बनाने की जानकारी नहीं है तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

DIY: आसान तरीकों और कम समान से बनाएं Phone Holder

जरूरी सामान

पाइप स्पीकर वॉलमाउंट बनाने के लिए आपको कुछ सामान की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी जानकारी इस प्रकार से है-

DIY: कैसे करे लिपस्टिक केस को यूएसबी फ्लैश ड्राइव में अपग्रेड

  • एक1/2  in. × 2 in. काला स्टीलपाइप।
  • एक1/2  in. × 6 in. काला स्टील पाइप
  • एक1/2  in. काला आयरन पाइप और यह 90 डिग्री तक मुड़ा होना चाहिए।
  • 1/2 in. की 2 काली आयरन पाइपफ्लेंग।
  • एक प्लाईवुड का टुकड़ा जो आपके स्मार्टस्पीकर के बेस से थोड़ा सा बड़ा हो।
  • वेल्क्रोस्ट्रैप्स
DIY WallMount

बनाने का तरीका

DIY: इन आसान तरीको से सामान्य कीबोर्ड को colorful Backlit Keyboard में बदले

  • सबसे पहलेसभी पाइपों को अच्छी तरह से साफ करके उनसे धूल मिट्टी हटा दें।
  • अब इन सब को असेंबल करना शुरू करें।इसके लिए सबसे पहलेएकफ्लेंगलें और उसको लंबे वालेकाले स्टील पाइप में जोड़ दें। ‌
  • उसके बाद अब 90 डिग्री में मुड़ा हुआ जो आयरन पाइप है उसको लेकर पाइप के दूसरीतरफ जोड़ें।

Amazon : भारतीय ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 5000 रुपये की कीमत में उपलब्ध Top 7 Wireless Home Speakers

  • अब जो छोटा स्टीलपाइप है उसको भी इसके साथ जोड़ दें।ध्यान रखें किइसे 90 डिग्री वाले पाइप के साथ जोड़ना है।
  • अब दूसरीफ्लेंगको भी जोड़ दें। ‌
  • आपके स्मार्ट स्पीकर के लिए आपने जो एक प्लाईवुड का टुकड़ा लिया था अब उसे लें।

बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध Top 7 Home Speakers

create a DIY WallMount
  • अगर आप का प्लाईवुडटुकड़ा ज्यादा बड़ा है तो फिर उसे आपको आरे से काटना होगा।
  • अबइस प्लाईवुड के बीचो-बीच पेंसिल से एक निशान बना लें और उस पर पाइप के बने हुए स्टैंड को रखें।

Wireless Bluetooth Speakers खरीदते समय ध्यान रखने वाली महत्वपूर्ण बातें

  • फ्लेंगपरपेंचलगाएं औरपेचकस की सहायता से उसे कसदें।
  • ध्यान रखें कि पेंच लगाने से पहले आपकोड्रिल मशीन से छेद करना होगा।
  • जब सारे पेंच अच्छी तरह से लग जाएं तो उसके बाद जिस भी दीवार पर आपअपने स्मार्ट स्पीकर को लगाना चाहते हैंवहां पर इसको लगाकर निशान बनाएं और ड्रिल मशीन की सहायता से छेद करते हुए इसेदीवार पर लगा दें।

ये 2020 में लांन्च होने वाले टॉप 5 होम स्पीकर्स

  • उसकेबादवेल्क्रोस्ट्रैप्सलेकर प्लाईवुड के दोनों साइडों केकिनारों पर लंबाई में लगा दें।
  • अब इसके ऊपर अपना स्मार्ट स्पीकर रखें और एंजॉय करें।
create a DIY WallMount for your Smart Speaker
Latest Tech News