Home एप्प्स Instagram का Reels फीचर हुआ रोलआउट, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

Instagram का Reels फीचर हुआ रोलआउट, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़

by Nitika Semwal
instagram reels feature

भारत में TIK TOK बंद होते ही Instagram ने अपना नया शॉर्ट वीडियो फीचर Reels लॉन्च कर दिया इस नए फीचर में यूजर्स को टिकटॉक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। फेसबुक बीते कुछ समय से भारत में इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था। अब यह फीचर कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। Instagram ने के लिए कई पॉपुलर टिकटॉकर्स और पब्लिक फीगर्स से हाथ मिलाया है। इस फीचर के आते ही जहां टिकटॉकर्स खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Instagram का यह कदम रास नहीं आ रहा है।

ऐसे करे WhatsApp Animated Stickers का इस्तेमाल

Instagram Reels में क्या है खास ?

Instagram के Reels फीचर के जरिए यूजर्स टिकटॉक की तरह 15 सेकेंड के विडियो बना सकेंगे। विडियो के बैकग्राउंड में बदलाव कर सकेंगे। टिकटॉक की तरह विडियो की स्पीड कंट्रोल कर सकेंगे। इस सर्विस में टिकटॉक का ‘Duet’ फीचर भ यूजर्स को मिलेगा। पूरा विडियो बनाने के बाद यूजर इसे अपनी Instagram स्टोरीज में शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर अपने फ्रेंड्स को यह विडियो डायरेक्ट भी भेज सकेंगे ।

भारत की डिजिटल स्‍ट्राइक, TikTok समेत 59 Chinese Apps बैन

reels

कैसे करे Reels का इस्तेमाल

  • Reels फीचर को Instagram में इंटीग्रेट किया गया है।
  • अगर आपको अब-तक Instagram का यह नया फीचर नहीं मिला है, तो आपको अपना Instagram अपडेट करना होगा।
  • Instagram अपडेट करने के बाद आपको भी यह फीचर मिल जाएगा।
  • Instagram पर रील्स वीडियो बनाने के लिए यूज़र को इंस्टाग्राम ऐप में कैमरा ओपन करना होगा, इसके बाद आपको स्क्रीन के निचले हिस्से पर Reels का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी रील्स वीडियो बना सकते हैं।
  • Instagram ने इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कुछ टूल्स भी दिए हैं, ताकि आप अपना 15 सेकेंड के वीडियो क्रिएटिव तरह से रिकॉर्ड कर सकें और एडिट कर सकें।

इंडिया के ये 5 Best Apps जो दूर करेंगे TikTok की कमी

Instagram के इस कदम से नाराज़ लोग अपनी नाराज़गी Twitter ट्रेंड के जरिए बाहर निकाल रहे हैं। कई लोग Meme के जरिये इस फीचर के विरोध कर रहे है बता दे ये वही लोग जो Tiktok के बंद होने से काफी खुश थे पर अब इनकी खुशी पर Instagram ने ग्रहण लगा दिया है ।

Latest Tech News