Home इनफार्मेशन टेक जाने माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस लैपटॉप की ख़ास बातें

जाने माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस लैपटॉप की ख़ास बातें

by Mukul Sharma
microsoft surface laptop

पिछले साल जून में Apple ( एप्पल ) कंपनी Macbook Air ( मैकबुक एयर ) को अपडेट किया था जोकि की एक हॉट सेल्लिंग Laptop ( लैपटॉप ) है पूरी दुनिया में और इसको सिर्फ एक ही कंपनी टक्कर दे सकती है और वह है Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट ) , जी हाँ Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट ) ने Apple MacBook Air Pro ( एप्पल मैक बुक प्रो ) को ज़बरदस्त कम्पटीशन देने के लिए Surface Laptop ( सरफेस लैपटॉप ) लांन्च किय है और यही नही इसकी पूरी सीरीज है जोकि काफी पसंद की जा रही है खासकर इंडियन Laptop ( लैपटॉप ) मार्किट में तो अगर आप सोच रहे हैं की ऐसा क्या ख़ास है Microsoft Surface Laptop (  माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप ) में तो हम आपको बताएंगे की इसके अंदर ऐसे कौन से ख़ास फीचर्स हैं जो इसे दूसरे Laptops ( लैपटॉप्स ) से अलग बनाती हैं। वैसे तो Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट )  ने भी Surface Laptop ( सरफेस लैपटॉप ) एक साल पहले लांन्च किया था पर बीच बीच में ये नया मॉडल लांच करती रहती है।

जाने क्या ख़ास बात है रैडमीबुक 13 में

तो सबसे पहले हम शुरू करते है Microsoft Laptop ( माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप ) के डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी के साथ, एक ऐसा Laptop ( लैपटॉप ) है जिसकी शेप क्लीन और राउंडेड है और इसकी एल्युमीनियम की बॉडी तो प्रीमियम लुक देती ही है पर इसे एक Laptop ( लैपटॉप ) भी बना देती यही जिससे आप इसे शा से कहीं भी शो ऑफ के लिए ले जा सकते हैं जैसे की मीटिंग्स, क्लासेस, ऑफिस वगैरह, Apple MacBook Pro ( एप्पल मैकबुक प्रो ) की ही तरह Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट ) ने भी इसके ऊपर एक टाइल्ड मिरर लोगो लगाया है, इसके चारो कोनों में एक रबर फ़ीट लगायी गयी है जो इसे बेहतरीन लुक देती है, ये MacBook Air ( मैकबुक एयर ) से काफी मिलता जुलता है जैसे की आगे की तरफ इसका बेस भी टेपर है, जब आप इसे हाथ में पकड़ते हैं तो इसकी गृप काफी मजबूत लगती है,

microsoft laptop

और इसकी एक अच्छी बात ये है की ये एक लाइटवेट Laptop ( लैपटॉप ) है और बड़ी आसानी से कहीं भी ले जा सकते है, इसका वजन सिर्फ किलोग्राम यहीं जोकि चारों तरफ समान तरीके से बैलेंस किया गया नाकि किसी एक कोने में। अगर आप चाहें तो इस Laptop ( लैपटॉप ) को एक ऊँगली से बड़ी ही आसानी से खोल सकते हैं जब ये टेबल पर रखा हो तब, और इसकी ये खास बात ही इसे और बेहतर लैपटॉप बनाती है क्योंकि ये उन लोगो के लिए काफी आएं और फ़ायदेमंद है जिन्हे अपनी सीट से बार बार उठना पड़ता है या फिर दूसरे हाथ में कुछ कैर्री करना पड़ता है और इसकी वजह से ही इसका डिज़ाइन और बढ़िया भी लगता है।

10 जनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 लैपटॉप हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

इसकी लिड आसानी से ओपन हो जाती है और साथ ही फर्म भी है और ऐसा नहीं है की ये Laptop ( लैपटॉप ) हिलने पर शेक हो, इसके डिज़ाइन की और ख़ास बात करें तो इसकी लिड डिग्री तक बड़े ही आराम से घूम जाती है जिसकी वजह से आप चाहें कितनी भी लम्बे समय तक कम्फर्टेबल होकर काम कर सकते हैं इसकी पोजीशन चेंज करके. इसमें एक और खा बात है की जब आप इसकी टचस्क्रीन पर काम कर रहे होते हैं तब भी इसकी पोजीशन को चेंज किया सकता है और आप चाहें तो स्टाइलस का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसकी लिड के अंदर लेज़र कट गिलास का उपयोग किया गया है जोकि मैस प्रोडूसेड किया गया है

display

इसको मजबूत क्वालिटी देने के लिए. इसका हाफ इंच का पियानो ब्लैक बेज़ेल इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले को और भी शानदार लुक देता है और इसे एक क्लासी लैपटॉप बनता है, इसके कीबोर्ड ड्यूरेबल इक्रोफिबर मटेरियल से बना है जोकि स्पिल प्रूफ भी है इतना ही नहीं इसका टचपैड अलकैनटारा से बना हुआ है, इसके टच पैड की बटन्स बहुत ही सॉफ्ट है और आपको माउस इस्तेमाल करने की कभी जरूरत नहीं लगेगी। इसकी डिस्प्ले में कलर्स काफी अच्छे तरीके से दीखते हैं और ब्राइटनेस तो बहुत ही अच्छी है जिसकी वजह से आपको बहार काम करने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी, इसके कलर कंटेंट किसी भी एंगल से देखने में बिलकुल सही देखते हैं फिर चाहें आप इसे काम लाइट में या ज़्यादा लाइट में देखें उससे फर्क नहीं पड़ता है, इसकी डिस्प्ले की एक और खास बात ये है की इसकी कम ग्लॉसी फिनिश आपको काई पसंद आएगी क्योंकि इससे रिफ्लेक्शन बहुत कम हो जाती है और आप आसानी से कंटेंट पढ़ सकते हैं,

surface laptop

सरफेस लैपटॉप का इंफ़्रा रेड कैमरा प्रांप्ट है और बढ़िया वर्क करता है और इसकी वजह से आप विंडोज में बिना किसी प्रॉब्लम के लॉग इन कर सकते हैं चाहें कितना भी अंधेरा क्यों ना हो ये सारी ख़ूबियाँ इसे एक Surface Laptop ( सरफेस लैपटॉप ) हैं, इसके डिज़ाइन और मटेरियल की एक और ख़ास बात ये है की इसमें आसानी से स्क्रैच नहीं पड़ती है और अगर गलती से थोड़ी उचाई से गिर भी जाए तो इसके बचने की ज़्यादा चान्सेस हैं।

AMD प्रोसेसर पॉप-अप वेबकैम के साथ ऑनर मैजिकबुक 14/15 तथा मैजिक वॉच 2 ग्लोबली लांन्च

अब बात करते हैं इसके ऑडियो और डिस्प्ले की तो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने इसमें 13.5 इंच की पिक्सेल सेंस टचस्क्रीन दी है वह भी ज़बरदस्त 2256 x 1504 पिक्सेल रेसोलुशन के साथ और आयी स्ट्रेन ना पड़े इसके लिए कम्फर्टेबल 201 पिक्सेल पैर इंच की डेंसिटी भी है, इसका आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है जोकि एक रिफ्रेशिंग लुक देता है टच रिस्पांस की बात करें तो ये काफी क्विक और फ़ास्ट है, इसके अंदर आप पाम रेजेस्टिव मोड भी इस्तेमाल कर सकते है जो पर्फेक्ट्ली वर्क करता है जब आप राइटिंग या ड्राइंग करते हैं, ये Laptop ( लपटॉप )  स्टाइलस और सरफेस पेन बहुत बढ़िया तरीके से सपोर्ट करता है इसका बस क्लीन लुक देता है क्योंकि बाकी लैपटॉप की तरह इसमें स्पीकर ग्रिल नहीं दी गई है जोकि इसे यूनिक लुक देती है, तो अगर आप ये सोच रहे हैं की कहीं इसमें स्पीकर है ही नहीं क्या? तो हम आपको बताते हैं की बड़ी ही समझदारी से Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट ) ने स्पीकर्स को कीबोर्ड के नीचे प्लस किया है जिससे साउंड और भी उभर कर आती है

surface laptops

वैसे तो नार्मल Laptop ( लैपटॉप ) में बहार की तरफ दिए हुए स्पीकर एक नार्मल साइज के कमरे में म्यूजिक प्ले करने करने के लिए सही रहती है पर यहाँ Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट ) ने कीबोर्ड के निचे स्पीकर लगाकर इन्हे और पावरफुल बना दिया है और इसके साथ ही इंजी बॉस भी अच्छी है इसके वोकल और हाई फ्रक्वेंसी की वजह से क्रिप्स और क्लियर म्यूजिक सुनने मिलता है। इसकी स्लीक बॉडी की वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है ( माइक्रोसॉफ्ट )Microsoft  कंपनी पूरी कोशिश की हैं इसे जितना ज्यादा स्लीक बनाया जा सके इतना बना दें और इसके साथ ही इतने ज़्यादा फीचर ऐड जो सकते हैं कर दिए। इसके लेफ्ट हैंड साइड पर फूल साइज यूएसबी पोर्ट, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, हेडसेट के लिए एमएम ऑडियो जैक है और राइट साइड में पॉवर कनेक्ट कॉर्ड है इसमे काम की सारी पोर्ट्स अवेलेबल हैं, इसमे एक और ख़ास बात ये है की पावर कनेक्टर मैग्नेटिक है जिससे आपको बार बार केबल इन्सर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

कीबोर्ड और टचपैड

Surface Laptop ( सरफेस लैपटॉप ) का कीबोर्ड इसके सबसे अच्छे फीचर में से है क्योंकि इसके बटन इतने  स्लीक और अच्छे तरीके से प्लेस करे हैं की आपको टाइप करने में मजा तो आएगा ही बल्कि सही तरीके से प्लेस की गयी के से टाइपिंग भी स्पीड में होगी, इसपर टाइप करना बहुत ही आसान और अच्छा यही क्योंकि इसकी के ना तो ज़्यादा प्रेशर से प्रेस करनी पड़ती है और न ही ज़्यादा सॉफ्ट हैं। Surface Laptop ( सरफेस लैपटॉप ) के कीबोर्ड की एफ की सिंगल प्रेस से ही लोकबल हो जाती है जोकि एक नया फीचर है, इतना ही नहीं इसके राइट साइड में कॉन्टेक्स्ट मेनू भी दिया गया है जिससे आसानी राइट क्लिक किया जा सके, कण्ट्रोल के को भी राइट साइड में प्लेस करा है जिससे टाइपिंग और भी आसान हो जाती है। इसका कीबोर्ड एक परफेक्ट कीबोर्ड जिसे अल इन वन कहने गलत नहीं होगा और ये Laptop ( लैपटॉप ) की बॉडी में बढ़िया तरिके से प्लेस है, जो लोग टाइपिंग ज़्यादा करते हैं उनके लिए ये एक ज़बरदस्त लैपटॉप कीबोर्ड है, इसका कीबोर्ड आँखों को भी प्लीज करता है क्योंकि इसका फ्रेश लुक इसे एक यूनिक लुक देता है।

keybord

Microsoft Surface Laptop ( माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप ) का टच पैड की बात करे तो ये एक बेहतरीन टच पैड वाला Laptop ( लैपटॉप ) है क्योंकि ये ना तो ज़्यादा बड़ा है और न ही ज़्यादा छोटा है और आप बड़े आसानी से टैप, स्वाइप और क्लिक कर पाते हैं और इसमें एक्सीडेंटल क्लिक होने के भी काम चांस होते है। अब बात करते हैं इसकी शानदार परफॉरमेंस की तो इसमें आपको एक परफेक्ट कंफीगरेशन मिलती हैं जैसे की इंटेल कोर सीरीज का प्रोसेसर जो रियल वर्ल्ड यूसेज सिनेरियो के लिए एक दम परफेक्ट है, इसके अंदर सेवंथ जनरेशन का इंटेल आयी फाइव प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, रैम की बात करें तो इसके अंदर 8जीबी की पावरफुल रैम इन्सटाल्ड है और इतना ही नहीं इसके अंदर 25 6जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी अवेलबल है, ग्राफ़िक कार्ड की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट ने इसमें   इंटेल इंटीग्रेटेड 620 UHD GPU लगाया है बेंचमार्क टेस्ट पर सरफेस लैपटॉप एक डैम खरा उतरता है इसका स्लीक डिज़ाइन इसे एक नए लेवल पर ले जाता है।

touch pad

रियल वर्ल्ड सिनेरियो में ये लैपटॉप काफी अड्मिरबले परफॉरमेंस देने वाला लैपटॉप है क्योंकि इसमें आप आसानी से गिरह या बारह आपल्लिकाशंस एक साथ चला सकते हैं वह भी बिना हैंग हुए और खासकर जब आप यूट्यूब की वीडियोस देखते है तो ये बिलकुल भी हैंग नहीं होता है, एक एप्लीकेशन से दूसरी एप्लीकेशन पर आराम से स्वीट कर सकते हैं, और इतना ही नहीं इसके एनीमेशन हो फ्रीज नहीं होते हैं, इसके अंदर हीटिंग इशू भी नहीं हिअ जो इसे और कूल बनाता है अगर आप मध्यम ग्राफ़िक सेटिंग यूज़ करते हैं तो इसमें बीस फ्रेम पर सेकंड लास्ट लाइट और ग्यारह  फ्रेम पर सेकंड है, डूम पर गेमप्ले भी अच्छा है क्योंकि इसमें आपको लैग नहीं आता, सीपीयू का टेम्परेचर भी नार्मल लेवल में ही रहता है और आप जितनी देर तक चाहें आराम से गेम कहे सकते हैं।

कुछ इस तरह डिजाइन किया गया वन प्लस का नया लोगो

इसका वजन भी काफी हल्का है जिसे इसे हैंडल करना और भी आसान हो जाता है क्योंकि ये सिर्फ 1.25 किलोग्राम का है और इसकी डायमेंशन 30.8 x 22.3 x 1.5 सेन्टीमीटर्स हैं। बैटरी परफॉरमेंस की बात करें तो इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की ये टी दिन तक आराम से चार्ज रेटाइन कर सकती है अगर प्रॉपर तरीके से शट डाउन की गयी है, इसकी बैटरी आराम से पांच से साथ घंटे तक चलती है वह भी सभी तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे की ब्लूटूथ, वाई फाई, और केबल कनेक्ट करने के बाद भी।

1.6GHz Intel Core i5-8250U 8th gen processor , 8 जीबी LPDDR3 रैम , 128GB हार्ड ड्राइव , विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम , फ़्लैश मेमोरी: 128.0 , रैम मेमोरी: 8 जीबी

slim body

रैम मेमोरी टेक्नोलॉजी: LPDDR3 , हार्ड डिस्क टेक्नोलॉजी: फ़्लैश मेमोरी सॉलिड स्टेट , प्रोसेसर स्पीड: 1.60 GHz , प्रोसेसर टाइप : Core i5 8250U , प्रोसेससर काउंट: 4 , प्रोसेसर मॉडल नंबर: Core i5-8250U , डिस्प्ले रेसोलुशन मैक्सिमम: 2256 X 1504

surface

बैटरी एवरेज लाइफ: 14.5 Hours , बैटरी एवरेज लाइफ स्टैंडबाय: 14.5 Hours

अगर आप इस सरफेस लैपटॉप को खरीदना चाहते है तो इसके साथ आपको एक पावर सप्लाई कॉर्ड, क्विक स्टार्टर गाइड के साथ सेफ्टी और वारंटी पेपर मिलते हैं इसका प्राइस 71000 रूपए है।

Latest Tech News