Home गैजेट्स NVIDIA GeForce जीपीयू के साथ MI Notebook Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स

NVIDIA GeForce जीपीयू के साथ MI Notebook Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स

by Upasana Verma
mi-notebook series

चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी क्षीओमि ने भारतीय मार्केट में MI Notebook Series लॉन्च कर दी है और MI Notebook Series इस कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च की जाने वाली पहली नोटबुक सीरीज है। MI Notebook Series के तहत MI Notebook 14 और MI Notebook 14 Horizon लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों नोटबुक 10th जनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर पर कार्य करेंगे। ये दोनों नोटबुक सेल के लिए ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न, Mi E-Shop , Mi Home Store पर उपलब्ध है तथा इनकी सेल 17 जून से शुरू होगी।   

HP 14s और HP Pavilion X360 14 Laptop भारत में लॉन्च

MI Notebook 14 के फीचर्स:

  • MI Notebook 14  में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920  × 1080 पीक्सेल्स है जो की बेहतर क्वालिटी की विडियो उपलब्ध कराने में सहायक होगा। इस नोटबुक के किनारों पर बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं। यह डिस्प्ले एंटी-ग्लेयर टेक्नोलोजी की सपोर्ट करेगा जिसके माध्यम से नोटबुक को तेज रोशनी और सूरज की रोशनी में बिना किसी समस्या के चलाया जा सकता है। । MI Notebook 14 की बॉडी पूर्णतय मेटल की है।
  • MI Notebook 14 10th जनेरेसन इंटेल कोर i5-10210 U Comet Lake प्रोसेसर पर कार्य करेगा जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 4.2 गीगाहेर्ट्ज है जिस पर लैपटाप की स्पीड या कार्य करने की क्षमता निर्भर करती है। तेज़ और बेहतर गेमिंग अनुभव तथा सिस्टम परफॉर्मेंस के लिए इस नोटबुक में NVIDIA GeForce MX250 जीपीयू दिया गया है।
  • MI Notebook 14 में 8 जीबी DDR4 रैम दी गयी है जो की 256 जीबी / 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा। यह रैम, सिस्टम के तेज़ कार्य करने, गेमिंग परफॉर्मेंस और विभिन्न कार्यों में भी सहायक होगा।
  • MI Notebook 14 में आने वाली हीटिंग समस्या से निजात के लिए इसमे बड़े आकार का कूलिंग फ़ैन दिया गया है जो की सिस्टम को अधिक लोड के बावजूद भी कूल रखेगा। इसके अलावा यह MI Notebook 14 विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
  • MI Notebook 14 के कीबोर्ड में Scissor Mechanism तकनीकी का उपयोग किया गया है  जिससे टाइपिंग और अन्य ‘की फंकशन’ जैसे कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। इस की-बोर्ड पर डस्ट प्रोटेक्सन लेयर भी दिया गया है।
mi notebook 14

ASUS TUF Gaming Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

  • इस नोटबुक में कनेक्टिविटी के लिए निम्न पोर्ट और फीचर्स दिये गए हैं –
    • दो टाइप –ए यूएसबी 3.1 पोर्ट – एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में डाटा को ट्रान्सफर करना परंतु इस इसकी स्पीड 2.0 से अधिक होती है।
    • एक यूएसबी 2.0 पोर्ट – एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में डाटा को ट्रान्सफर करना।
    • एक एचडीएमआई पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से लैपटाप के विडियो और औडियो को बड़ी स्क्रीन जैसे टीवी पर प्रदर्शित करना।
    • एक 3.5 एमएम औडियो जैक पोर्ट – बैकग्राउंड नोइस को हटाकर बेहतर औडियो उपलब्ध कराना।
    • ब्लुटूथ 5.0  – इसका उपयोग कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनैक्ट करने के लिए किया जाता है।
    • वाई-फाई – एक डिवाइस को दूसरी डिवाइस से इंटरनेट द्वारा बिना किसी वाइर के कनेक्ट करना ।
  • MI Notebook 14 में 46 वाटआवर की बैटरी दी गयी है जो की 65 वाट के अडाप्टर को सपोर्ट करेगी। यह बैटरी सामान्य उपयोग पर 10 घंटे का पावर बैकअप देगी। 
  • इसके अलावा इस MI Notebook 14  में एमआई के एमआई बेल्ज़ अनलॉक और एमआई स्मार्ट शेयर सॉफ्टवेर भी दिये गए हैं। एमआई बेल्ज़ अनलॉक सॉफ्टवेर के द्वारा एमआई नोटबुक को एमआई बैंड की मदद से अनलॉक किया जा सकता है तथा एमआई स्मार्ट शेयर सॉफ्टवेर के माध्यम से विभिन्न फोटो, विडियो को स्मार्टफोन से लैपटाप में ट्रान्सफर किया जा सकता है।  
  • MI Notebook 14 मार्केट में 41,999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा।
minotebook 14

10th जेनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Alienware m15-R3 और m17-R3 Gaming Laptop Series हुई लॉन्च

MI Notebook 14 Horizon के फीचर्स:

  • MI Notebook 14 Horizon में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 ×1080 पीक्सेल्स है और यह डिस्प्ले भी एंटी-ग्लेयर टेक्नोलोजी की सपोर्ट करेगा।
  • MI Notebook 14 Horizon 10th जनेरेसन इंटेल कोर i5-10210 U / i7-10510U Comet Lake प्रोसेसर पर कार्य करेगा जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड क्रमश: 4.9 / 4.2 गीगाहेर्ट्ज है । तेज़ और बेहतर गेमिंग अनुभव तथा सिस्टम परफॉर्मेंस के लिए इस नोटबुक में NVIDIA GeForce MX350 जीपीयू दिया गया है।
  • MI Notebook 14 Horizon में 8 जीबी DDR4 रैम दी गयी है जो की 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ आएगा। इस नोटबुक में भी हीटिंग समस्या से निजात के लिए बड़े आकार का कूलिंग फ़ैन दिया गया है और यह नोटबुक भी विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
MI Notebook 14 Horizon
  • MI Notebook 14 Horizon के कीबोर्ड में Scissor Mechanism तकनीकी का उपयोग किया गया है । इस नोटबुक में कनेक्टिविटी के लिए निम्न पोर्ट और फीचर्स दिये गए हैं –
    • दो टाइप –ए यूएसबी 3.1 पोर्ट
    • एक यूएसबी 2.0 पोर्ट
    • एक एचडीएमआई पोर्ट
    • एक 3.5 एमएम औडियो जैक पोर्ट
    • ब्लुटूथ 5.0
    • वाई-फाई
    • एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (सिर्फ i7 के लिए) – अधिक स्पीड में डाटा ट्रान्सफर करने के लिए और बड़ी डिवाइस को चार्ज करने के लिए।
  • MI Notebook 14 Horizon में भी 46 वाटआवर की बैटरी दी गयी है जो की 65 वाट के अडाप्टर को सपोर्ट करेगी। यह बैटरी सामान्य उपयोग पर 10 घंटे का पावर बैकअप देगी।  यह लैपटाप भी एमआई बेल्ज़ अनलॉक और एमआई स्मार्ट शेयर सॉफ्टवेर के साथ आएगा।
  • MI Notebook 14 Horizon मार्केट में 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आएगा।
Notebook 14 Horizon

Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro

Latest Tech News